प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर हुआ झगड़ा

 राजा अवस्थी 

जहानाबाद /फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चंदा गली में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की मरम्मत व बरामदा शैलेंद्र पुत्र स्वर्गीय राज किशोर अवस्थी बनवा रहे थे तभी शैलेंद्र के ही परिवार के लोगों ने मंदिर के मरम्मत व बरामदा के चल रहे काम को रुकवा दिया ।


तब उक्त शैलेंद्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि घर के बगल में बना प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की देख रेख व मंदिर की सेवा पिता की मृत्यु के बाद हम ही करते चले आ रहे हैं मंदिर जीर्ण शीर्ण  होने के कारण मंदिर की मरम्मत व बरामदा  हम बनवा रहे थे तो परिवार के मनीष व संजय अवस्थी पुत्रगण स्वर्गीय ओम प्रकाश अवस्थी ने मंदिर में  चल रहे कार्य को राजस्व विभाग के लेखपाल के जरिए काम को रुकवा दिया गया है

तब लेखपाल सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोहल्ले वालों व परिवार के सदस्यों ने आकर शिकायत किया कि की उक्त शैलेंद्र मनमाने ढंग से अपनी संपत्ति मानकर मंदिर के कार्य को करा रहे हैं इस कारण से रोका है कि कहीं वहां पर विवाद ना हो जाए ।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम