वार्षिक परीक्षाफल (2023) वितरण समारोह सम्पन्न

अजय गुप्ता 

 वार्षिक परीक्षाफल वितरण करते-  प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता 

हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन व सरस्वती वन्दना से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं परीक्षाफल की घोषणा की।


परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर वर्ग कार्तिकेय गुप्ता (8ख) ने 94.35 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग तनिश राठौर (9 ख) ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विघालय मे प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रकार विद्यालय मे कुल पंजीकृत छात्र 764 जिसमे 688 उत्तीर्ण तथा 76 का परिणाम अपरिहार्य कारणो से रोका गया। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के सहमंत्री तथा विद्यालय के प्रबन्धक रामकरण सिंह रहे। इस अवसर पर उन्होने बोलते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में मेहनत सभी छात्र करते है परन्तु जिनका स्थान नही आया है उन्हे निराश होने की आवश्यकता नही है। वे आगेे चलकर शालीन बनें और प्रयास को जारी रखे। और हम अपने देश को विश्व गुरु कैसे बनाये इसके लिये हमे त्यागी एवं कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिये। विद्यालय के आचार्य कमलकान्त मिश्र, हेमन्त कुमार तथा ज्ञानेश जड़िया ने आये हुए अतिथियो का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। तत्पश्चात परीक्षा प्रभारी हरप्रसाद राजपूत ने विस्तृत परीक्षाफल की घोषणा की।

इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा, संगीत विभाग, घोष वाले छात्र तथा कक्षा मे स्थान वाले छात्र क्रमशः आदित्य चैहान, महक, राज यादव, घ्रुव सिंह, कृष्णा, अराध्या सिंह, नितेश कुमार, दिव्यांशी यादव आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन परीक्षा प्रमुख श्रीहरप्रसाद राजपूत ने किया। अन्त में वन्दे मारम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।