पुत्री के प्रताड़ना पर पिता नेससुराली जनों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

राजा अवस्थी 

फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बंथरा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र स्व.रामकुमार सचान  ने थाना पहुंच पुलिस को आपबीती बताते हुए पुत्री के ससुराली जनों पर आरोप लगाया कि  मैनें 22 नवंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से अभिषेक पुत्र वीरेंद्र स्वरूप निवासी ग्राम लहुरी सरायं थाना जहानाबाद,फतेहपुर के साथ किया था और उस शादी में 15 लाख 20 हजार रुपए खर्च करते हुए विवाह संपन्न कराया था। विवाह के कुछ माह बाद ससुराली जनों द्वारा उससे अपने परिजनों के यहां से अतिरिक्त पांच लाख रुपए की नगद लाने की बात कही, जिसमें मांग पूरी नहीं होते देख उसके साथ मारपीट एवं प्रताड़ना करना शुरू कर दिया था। जिस पर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पुत्री की चिंताओं पर उन्होंने 9 जनवरी 2023 को उन्होंने ससुराली जनों को तीन लाख रुपये की व्यवस्था करके दिया और शेष दो लाख की व्यवस्था नहीं होने पर उसको प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराली जनों में पति अभिषेक, ससुर विरेंद्र स्वरूप, सास शीला उत्तम निवासी लहुरी सरांय थाना जहानाबाद तथा ननद जया उत्तम और नंदोई मनोज वर्मा निवासी असधना थाना सजेती कानपुर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर धारा 498a, 323, 504, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।