श्री संतोषी माता मंदिर में पंकज हाल का उद्घाटन हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण

जी के खरे 

कानपुर। श्री संतोषी माता मंदिर कैनाल कॉलोनी गोविंदनगर में पंकज हाल का उद्घाटन श्री शंकराचार्य मठ के द्वारा किया गया जिसमे मठ के संतो को सम्मानित करते हुए समिति के अध्यक्ष जयकरण सिंह ने बताया कि मंदिर पचास वर्ष पुराना मंदिर है जिसमे श्री संतोषी माता श्री महादेव श्री शनि देव श्री हनुमान जी की दिव्य दर्शन लाभ मिलता है समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संत गण को पुष्प अर्पित करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया उसके बाद सुंदर काण्ड का पाठ हवन पूजन किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे और प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयकरन सिंह प्रभात मिश्रा कर्मवीर सिंह उदय सिंह भदौरिया राममोहन यादव विकास यादव चतुरारान द्विवेदी सुधीर कुमार मंदिर के पुजारी ललित किशोर शुक्ल ज्ञान सिंह मनीष शुक्ला सत्तावन सिंह सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित रही।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान