बिजली कर्मियों का उत्पीड़न वापस लेने एंव ऊर्जा मंत्री के साथ हुये समझौता को लागू करने हेतु पेंशनर्स की निन्दा बैठक

जी के खरे 

कानपुर नगर -बिजली कर्मियो का उत्पीड़न वापस लो-समझौता लागू करो,राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच उ प्र के आवहान पर आज28 मार्च को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जनपदों में राज्य कर्मचारी एंव शिक्षकमध्याह 12बजे से 2बजे तक विरोध को लेकर आज बिजली कर्मियों के हड़ताल केसमर्थन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें  श्री अरविन्द कुमार शर्मा व्दारा समझौता लागू करने एंव हड़ताल केदौरान की गयी समस्त कार्यवाही, उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त करने हेतु पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एंव देवराज को दिये गये निर्देश को लागू करने की मांग किया    एसोसिएशन के व्दारा इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया अन्यथा पेंशनर्स भी कर्मचारियों के आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाएगा, बैठक में बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, बेनी सिंह सचान,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,विशनू पाल, राजेश खन्ना, जगदीश प्रसाद मिश्रा,‌उमेश सिंह, श्रीमती सरोज शर्मा, रामरानी कटियार, विमला मिश्रा, स्नेहलता लाल आदि थी।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।