राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने घायल गऊ माता की सुरक्षा की

एड0 आर के पांडेय 

---रोजेदार द्वारा गौ संरक्षण।

 हरदोई। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो हरदोई के जिला सचिव इस्लाम हाशमी लगातार गौ संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में रोजेदार इस्लाम हाशमी ने घायल गौवंश की सुरक्षा का कार्य भी प्रारंभ किया है।


    जानकारी के अनुसार हरदोई जिला अध्यक्ष डा रामलखन गुप्ता अनुज के दिशा निर्देश पर संगठन के जिला सचिव इस्लाम हाशमी द्वारा हरदोई सीतापुर रोड स्थित सिकरोहरी गांव के 200 मीटर पहले हाइवे पर घायल पड़े गौपशू को रोड के किनारे करके  आस पास कटिली लकड़ी डालकर सुरक्षित किया गया है।


   बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान के साथ अन्य सामाजिक सेवा कार्य भी कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।