जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

 अजय गुप्ता 

हमीरपुर 27 मार्च 2023, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  सभागार में सम्पन्न हुई। जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इस हेतु संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी/समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पुरुष चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के  अंतर्गत विभिन्न कार्यों को जिसमें से  चिकित्सालय में एक्सरे प्लेट,  अल्ट्रासाउंड पेपर ,ईसीजी रोल क्रय करने  ,दंत विभाग हेतु कंज्यूमेंबुल सामग्री क्रय करने   ,फायर सिलेंडर  ,ओपीडी पर्चा एवं  वीएचटी की छपाई  एवं चिकित्सालय में प्रयोग होने वाली डिस्पोजेबल सामग्री  का  क्रय आदि सम्मिलित है को जिलाधिकारी ने अनुमोदित  किया । इसके अलावा अनटाइड फंड/ एनएचएम के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को भी अनुमोदित प्रदान किया। इसके अंतर्गत चिकित्सालय के बिजली उपकरणों की मरम्मत एवं क्रय, वाटर सप्लाई , इंटरलॉकिंग, रंगाई पुताई एवं मरम्मतीकरण के कार्य शामिल हैं।इसी प्रकार जिला महिला चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के अंतर्गत  तथा अनटाइड फंड / एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावित कार्यों को अनुमोदन दिया गया।


  इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित शासनादेश के अनुसार किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

   इस दौरान डॉ धनपत सिंह पूर्व कृषि निदेशक एवं डॉ संतोष सिंह  गायनोलॉजिस्ट, संचालिका बृजरानी हॉस्पिटल राठ ने स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक/ग्रंथ जिलाधिकारी को भेंट किया ।

   इस मौके पर सीएमओ डॉ राम अवतार, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ फौजिया अंजुम एवं सीएमएस पुरुष चिकित्सालय डॉ विनय प्रकाश एवं रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य जलीस खान  मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।