जल्द पढ़ें तहसील सिराथू के राजस्व निरीक्षक का बड़ा खेल*
बिग ब्रेकिंग कौशांबी *जल्द पढ़ें तहसील सिराथू के राजस्व निरीक्षक का बड़ा खेल* *ऐसे अधिकारियों की मौजूदगी में कैसे होंगा भूमि विवादो का निस्तारण* *हल्का लेखपाल के सकुशल ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद पत्थर गड़ी करने दूसरे क्षेत्र के लेखपाल और निजी प्राइवेट मुंशी लेकर पहुंचे राजस्व निरीक्षक।* *आखिर क्या थी वजह जो की साहब दूसरे हल्का लेखपाल और अपना निजी मुंशी लेकर पहुंचे पत्थर गड़ी करने।* *सूत्रों की माने तो पैसे लेने के बाद राजस्व निरीक्षक को नही दिखाई पड़ी चौहद्दी।* *उपजिलाधिकारी न्यायालय में धारा 24 अंतर्गत पत्थर गड़ी का आदेशित ग्राम सभा कुछ और वही साहब दूसरे ग्राम सभा की भूमि पर करा दिए पत्थर गड़ी।* *स्थानीय लोगो के विरोध करने पर राजस्व निरीक्षक ने कोर्ट में मिलने की दी धमकी।* *पत्रकार - अनय श्रीवास्तव भारत मंजरी अखबार ब्यूरो चीफ कौशांबी*