अवैध खनन पर गढ़ा के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए किया हंगामा

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

        खनन और विरोध की सूचना पर पहुंचे एचएसओ        


मौदहा। मौदहा विकासखंड क्षेत्र की सीमा में बहने वाली केन नदी में रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से होने वाले अवैध खनन पर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध दर्ज करते हुए प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

मौदहा विकासखंड की सीमा पर ग्राम पंचायत गढ़ा के नीचे से केन नदी गुजरती है।

इसी नदी से रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन करके बालू सुमेरपुर मौदहा सहित बांदा जनपद के जसपुरा कस्बे में सप्लाई की जाती है।

बीती रात अवैध खनन करके बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोककर विरोध जताते हुए कहा कि यहां से किसी दशा में ट्रैक्टर नहीं गुजरेंगे।

इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किए गये हैं।

वीडियो में ग्रामीण खुलेआम अवैध खनन की बात को चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हैं।

जबकि अवैध खनन से संबंधित लोग ग्रामीणों को धमकाकर कह रहे हैं कि वह इसी तरह खनन जारी रखेंगे तुम कुछ भी नहीं कर सकते हो।

हंगामे की सूचना पर एचएसओ सिसोलर मयंक चंदेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से खनन विभाग को सूचित करने की बात कही।

बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।