बाइक से आए दबंगो ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर मारा

 कौशाम्बी 

गाड़ी हटाने को लेकर बारातियों से मारपीट 

बाइक से आए दबंगो ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर मारा 

दबंगो ने बारात की चार गाड़ियों मे की तोड़फोड़ 

लाठी डंडो से लैस बाइक सवारों ने जमकर की दबंगई 

गाड़ी मे बैठें कई बाराती गंभीर रूप से जख़्मी 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को भेजा अस्पताल




 
बारतियों ने गाड़ियों से उतर कर बचाई जान 

मंझनपुर टेवा से लुकिया आयी थी बारात 

पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे लिया

मारपीट मे शामिल एक PRD जवान सहित कई लोगों पुलिस ने लिया हिरासत में।

सैनी कोतवाली इलाके के लुकिया गांव का मामला


*पत्रकार- अनय श्रीवास्तव मो०-8756319177*

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।