गांजा माफिया का रक्षक बन बैठा है थाना कारखास,नही होती है कार्यवाही।धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा
ब्रेकिंग सिराथू कौशांबी
गांजा गांजा गांजा तहसील क्षेत्र के कई जगहों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है गांजा,सो रहा है प्रशासन।
क्या मिस्टर इंडिया बन गया है गांजा माफिया जिस पर प्रशासन की नही पड़ रही है नजर।
सवाल उठता है की कौन है वो गांजा तस्कर जिस पर प्रशासन की नही पड़ रही है नजर।
कौन है वो तस्कर जिसके रहमो करम से धड़ल्ले से दिन दहाड़े बेचा जा रहा हैं गांजा।
क्षेत्र के थाना से कुछ दूरी पर मेन रोड के पास सुबह 9 बजे गांजा बेचने का शिलाशिला होता है शुरू।
सूत्रों की माने तो जनपद कौशांबी के थाना कड़ाधाम कारखास के रहमो करम पर फल फूल रहा है गांजा तस्कर।
साफ सुथरी छवि के पुलिस अधीक्षक कौशांबी व क्षेत्राधिकारी सिराथू की विभागीय कर्मचारी किरिकिरी कराने में नही छोड़ रहे है कोई कोर कसर।
रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव संवाददाता कौशांबी
मो 8756319177
Comments
Post a Comment