भांग ठेके में बिक रहा खुलेआम गांजा
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
पशु बाजार के निकट संचालित है फर्जी ठेका
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में संचालित सरकारी भांग ठेकों में भांग की जगह खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। गांजे की सप्लाई छत्तीसगढ़ के तस्कर कर रहे हैं। पुलिस इस कारोबार से अनभिज्ञ है।
कस्बे में भांग ठेका बस स्टॉप के समीप संचालित हो रहा है। एक ठेका पशु बाजार के निकट फर्जी तरीके से खोखे में चल रहा है। इन भांग ठेकों में खुलेआम भांग की जगह गांजा बेचा जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि गांजा छत्तीसगढ़ से लाकर यहां खपाया जा रहा है। इसके अलावा कमलेश तिराहा के समीप खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। कस्बे के निवासी स्वतंत्र सिंह, राजकुमार आदि का कहना है कि भांग ठेके में खुलेआम गांजा बिकने से कस्बे का युवा बर्बाद हो रहा है। प्रशासन को इस अवैध कारोबार में कडाई के साथ अंकुश लगाकर युवाओं के भविष्य को बचाना चाहिए।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें भांग ठेके में गांजा बिकने की खबर नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो वह जांच करके कार्यवाही अवश्य करेंगे।
Comments
Post a Comment