समाजवादी पार्टी को एक और झटका और विधायक मदन गोपाल वर्मा के पुत्र ने समर्थकों सहित थामा कमल का फूल

                           राजा अवस्थी / फतेहपुर                      

फतेहपुर। विपक्ष यानी कि इंडी गठबंधन एक तरफ जहां 400 से अधिक सीटें लाने के लिए दावा कर रहा है और कह रहा है कि अब की सरकार इंडी गठबंधन की बनेगी तो वहीं दूसरी तरफ गठबंधन की कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जिसे झटका ना लगा हो और उसके सांसद, विधायक या कार्यकर्ता भाजपा में शामिल न हुए हो क्या इसी बल पर विपक्ष दिल्ली जाने का मंसूबा संजोये है। हद तो तब हो गई जब पूरी तरह से समर्पित कद्दावर सपा नेता व पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा के पुत्र व समाजवादी पार्टी के नेता दीपक वर्मा द्वारा अपने दर्जनों पदाधिकारीयों व समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जॉइनिंग कमेटी के क्षेत्रीय सहसंयोजक अनूप अवस्थी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का भगवा पटका पहना कर भाजपा परिवार में सम्मिलित किया।


इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता जिस तरह से लगातार बार-बार सनातन का और सनातन संस्कृति का अपमान खुले मंच से कर रहे हैं यह हिंदू देवी देवताओं के प्रति उनके तिरस्कार को तो प्रदर्शित करता ही है उससे कहीं ना कहीं इन दलों में रहने वाले सनातनी लोग बेचैन हैं और यही कारण है की अधिक संख्या में इन दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जिन लोगों ने भगवान प्रभु श्री राम को वर्षों तक टेंट में रखा, वह पार्लियामेंट में जाने का सपना देख रहे हैं जो अब पूरा होने वाला नहीं है जनता अब सब जान चुकी है और विकास के पर्याय मोदी जी को ही चुनकर दिल्ली के लिए भेजने का कार्य करेगी इस अवसर पर भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में अंकित सिंह, गौरव मिश्रा, जय सिंह राजपूत, आलोक पाल, अटलजीत राजपूत मोहित पाल आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।