एक के खिलाफ गैंगस्टर तथा 13 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
पुलिस ने 68 लोगों पर लगाया मिनी गुंडा एक्ट
भरुआ सुमेरपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई चलाकर 13 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा 68 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई के साथ एक के खिलाफ गैंगस्टर लगाया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के 13 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा 68 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। एक अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है। इसके अलावा पांच लोगों को अवैध तमंचा तथा 26 लोगों को अवैध शराब बनाने व बिक्री करने पर पकड़कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 470 लोगों को पाबंद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हडकंप मच गया है।
Comments
Post a Comment