ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

हमीरपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा डॉ0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके तहत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से जनपद में उपलब्ध ईवीएम को 228 हमीरपुर एवं 229 विधानसभा में आवंटित किया गया। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ईवीएम आवंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। कंप्यूटर ऐप के माध्यम से जनपद में उपलब्ध सभी ईवीएम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। कंप्यूटर अपने रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया करने पर इन मशीनों को विधानसभा वार वितरित कर देता है। जिसके बाद कोई दल यह आरोप नहीं लगा सकेगा कि जानबूझकर कोई मशीन किसी विशेष विधानसभा में भेजी गई है 228 हमीरपुर में 455 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 582 बीयू सीयू तथा 618 वीवी पैट 229 विधानसभा राठ में 565 बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट 618 वीवीपैट प्रथम रेण्डमाइजेशन के अनुसार प्रदान किए गए।


जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद निकली मशीनों की सूची को भी दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता भी की गई। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त राजनैतिक दल नामांकन की प्रक्रिया को समझ लें, यदि कोई भी दिक्कत उनके सामने आती है तो ऑफिसर उनके समस्या के निदान हेतु तत्पर हैं यदि कोई उम्मीदवार ऐसा है जिसके विरुद्ध क्रिटिकल वाद दायर है, तो सी वन फार्म निर्धारित प्रारूप पर सूचना अवश्य भरे, जिनको एक राष्ट्रीय समाचार पत्र तथा दो स्थानीय स्तर पर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाना जरूरी होता है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी कम से कम तीन बार चलाया जाना होता है। सभी राजनैतिक दल अपने.अपने इलेक्शन एजेंट भी चुन ले, तथा मांगे जाने पर उनकी सूचना भी उपलब्ध करा दें, कमिश्निंग के दौरान ईवीएम वीवीपैट की तैयारियों के समय स्वयं अथवा अपना प्रतिनिधि भेजें, जिससे मशीनों की प्रक्रिया को समझ सके, दल वाहन, रैली, जुलूस, जनसभा, आदि की अनुमति अवश्य लेलें राजनैतिक दलों को उड़न दस्ता टीम एवं स्टेटिक टीम के बारे में भी बताया गया।बैठक के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जाहिर की गई । पृच्छाओं का भी समुचित उत्तर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। सभी राजनैतिक दल चुनावी प्रक्रिया से संतुष्ट नजर आए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार ए0आर0ओ0 228 हमीरपुर पवन प्रकाश पाठक ए0आर0ओ0 239 राठ विपिन कुमार शिवहरे, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार, तहसीलदार राठ, तहसीलदार सदर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, इंजीनियर डी. पी.सिंह वर्मा तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि  लक्ष्मी रतन साहू भाजपा, रामकरण अहिरवार बसपा, हसन खान समाजवादी पार्टी  सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।