सपा कांग्रेस का गठबंधन प्रत्याशी घोषित होने में अभी का विलंब

                         राजा अवस्थी / फतेहपुर                         

 फतेहपुर जहां एक तरफ एनडीए ने अपने पुराने सिटिंग प्रत्याशी महामंडलेश्वर एवं फतेहपुर की संसद साध्वी निरंजन ज्योति को ही बहुत समय पहले से ही अपने एनडीए घटक का प्रत्याशी घोषित कर दिया तो वहीं पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो ने गठबंधन में न शामिल होते हुए फतेहपुर की संसदीय सीट पर मनीष सिंह सचान के रूप में कुर्मी प्रत्याशी उतार कर सपा कांग्रेस के लिए समस्या पैदा कर दिया है इधर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के बाद फतेहपुर लोकसभा की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है वैसे तो सपा के बड़े जिम्मेदारों का कहना है कि सपा के पास प्रत्याशियों की लाइन लगी है और तमाम कद्दावर नेता प्रत्याशिता की दौड़ में आ गए हैं परंतु फिर भी सपा का प्रत्याशी घोषित न होना प्रश्न चिन्ह तो लगाती ही है सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी कुर्मी प्रत्याशी पर अपना दांव लगाना चाहती थी परंतु बसपा से कुर्मी प्रत्याशी के आ जाने के कारण अब समाजवादी पार्टी को कुर्मी प्रत्याशी घोषित करने में अपना समीकरण बिगड़ता हुआ दिख रहा है। और अब पार्टी ठाकुर प्रत्याशी या ब्राह्मण प्रत्याशी पर अपना दांव लगाना चाहती है लेकिन काफी जद्दोजहद  के बावजूद भी अभी तक प्रत्याशी का चयन ना होना स्पष्ट रूप से दिखता है कि प्रत्याशी के मामले में एनडीए और बसपा ने समाजवादी पार्टी के लिए समस्या तो खड़ी ही कर दी है।


लोग कयास लगा रहे थे कि शायद ईद में सपा का प्रत्याशी घोषित हो जाएगा कुछ लोगों का अंदाजा था कि अंबेडकर जयंती के दिन प्रत्याशी का नाम जरूर घोषित कर दिया जाएगा और अब तो ईद और अंबेडकर जयंती दोनों ही निकल चुकी है। वैसे पहले तो लोग कयास लगा रहे थे कि डॉ अशोक पटेल ही सपा के प्रत्याशी होंगे परंतु बसपा द्वारा कुर्मी प्रत्याशी घोषित करने के बाद सभी समीकरण बिगड़ गए थे सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ने नए तरीके से फतेहपुर लोकसभा से प्रत्याशी के नाम के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि हाई कमान ने जिस कद्दावर नेता पर फाइनल मोहर लगा दिया है उसे अब बदला जाना संभव नहीं है। इसलिए शायद एक-दो दिन में चयन कोर कमेटी से चर्चा के बाद फतेहपुर से लोकसभा के प्रत्याशी का टिकट घोषित किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान