जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए किराए में आई भीड़ को बांटे गए रुपए।

वायरल वीडियो कौशांबी



कौशांबी। जिले में बसपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आए राष्ट्रीय*कोर्डिनेटर आकाश आनंद।

जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए किराए में आई भीड़ को बांटे गए रुपए।

जनसभा में अचार सहिंता का खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां।

बसपा जनसभा में भीड़ दिखाने के लिए बांटा गया रुपया।
 
पैसा बॉटने का वीडियो हुआ वायरल।
 
जिले के चंदवारी के मूरतगंज बसपा जनसभा का है पूरा मामला।

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल वीडियो रुपया बॉटने का आया आमने।

यह वायरल वीडियो कौशांबी लोकसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।