राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मनाई स्वर्गीय रमेश चंद कनौजिया जी की पुण्यतिथि
जी0 के0 खरे
कानपुर। आज कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय कबाड़ी मार्केट कानपुर में कर्मचारियों के पुरोधा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर एवं ई एस आई उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चन्द्र कनौजिया की पुण्यतिथि उन्हे पुष्पांजलि व भावांजलि देकर मनाई गई। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और संघर्ष को याद किया गया और वक्ताओं ने उनके संघर्ष व कार्यशाली पर विचार साझा किए। सभी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनका अनुकरण करते हुए कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति जैसे मुद्दों को पूरा कराने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक भूपेश अवस्थी जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा मंडलीय महामंत्री संतोष तिवारी जिला मंत्री उदयराज सिंह संरक्षक बी एल गुलबिया संप्रेक्षक मेवालाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतिकांत पाल अजय कुमार वाल्मीकि देवराज सिंह शैलेंद्र कुमार राय राजेश कुमार उमराव संजय वर्मा सचिन मित्तल संजय गौतम राजेंद्र कुमार कटिहार विनोद कुमार रावत मेहनाज आलोक यादव सहित राज्य कर्मचारी संघ परिषद एवं ई एस आई फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment