पत्रकार सुरक्षा कानून और क्षेत्रीय पत्रकारों के हक को लेकर जेसीआई ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोपा ज्ञापन

                        राजा अवस्थी / फतेहपुर                          

 पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चिंतित जेसीआई फतेहपुर ने केंद्रीय मंत्री के मार्फत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रकार हितों की सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन।

 पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया के जिला संरक्षक और जिलाध्यक्ष शाह आलम वारसी ने अपनी टीम के साथ सौंपा ज्ञापन। 

 जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय कमेटी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के निर्देश तथा राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 आर0 सी0 श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सलाह कार नागेंद्र पांडे के कुशल नेतृत्व में पत्रकार हितों को लेकर छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की तर्ज पर "पत्रकार सुरक्षा कानून" उत्तर प्रदेश में भी लागू किए जाने को लेकर एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को इस आशय के साथ दिया गया कि वह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्या एवं सुरक्षा के बारे में अवगत कराते हुए सकारात्मक कदम उठाने में सहयोग करेंगी शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में ज्ञापन को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं आपके इस संदेश को योगी जी तक अवश्य पहुंचा दूंगी और मेरा प्रयास रहेगा की इस पर अमल भी किया जाए।

वास्तव में इस बीच पत्रकारों के ऊपर माफियाओं तथा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाकर उनके स्वतंत्र रूप से कार्य करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है और दबाव न मानने वाले पत्रकारों के ऊपर उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से शोषण करने हेतु फर्जी मुकदमे लगा दिए जा रहे हैं जिसके चलते पत्रकार स्वतंत्र होकर अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं और समाज में उनकी मान प्रतिष्ठा को चोट पहुंच रही है इसलिए पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु जहां एक तरफ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना अति आवश्यक है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय पत्रकारों को भी उनका हक और हुकूक दिया जाना अति आवश्यक है ताकि वे भी मान सम्मान के साथ बिना किसी दबाव के पत्रकारिता कर सके और यदि पत्रकार गलती करता है तो उसकी जांच किसी सक्षम अधिकारी द्वारा कराए जाने के बाद यदि वो वास्तव में दोषी पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में ही उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा की स्थिति में उसे प्रताड़ित एवं परेशान ना किया जाए ताकि पत्रकार अपना कार्य बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से कर सकें क्योंकि लोकतंत्र में पत्रकारिता एक हम भूमिका अदा करती है इसलिए उसे स्वतंत्र होना अति आवश्यक है।

दूसरी तरफ क्षेत्रीय पत्रकार जो की पत्रकारिता के लिए रीड की हड्डी के समान है उनकी भी अपेक्षा नहीं होनी चाहिए क्योंकि समाचार संकलन में उनकी माहिती भूमिका होती है और उनके बिना समाचार संपादन संभव ही नहीं है इसलिए मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार के समकक्ष उनको भी मान सम्मान मिलना चाहिए।

 इस अवसर पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया के फतेहपुर जिले के संरक्षक जागेश्वर फौजी, जिला अध्यक्ष शाह आलम वारसी, जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सैनी,  जिला महा मंत्री मोहम्मद हारुन, जिला कोषाध्यक्ष मोइन खान, जिला मीडिया प्रभारी हर्षित सोनी, जिला सूचना मंत्री राम शंकर सक्सेना, सक्रिय सदस्य संतोष कुमार के साथ साथ लगभग डेढ़ दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।