किसान के बेटे की कठिन परिश्रम के चलते यूपी में 24 वीं रैंक बधाई के लिए उमड़ी भीड़

                      अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

गांव के आर्यन ने इंटर में हासिल किया 474 अंक 

हमीरपुर। जिले के एक गांव के किसान के बेटे ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में 24वी रैंक हासिल की है। जिसको लेकर उसके गांव व आसपास के लोगों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है। उसके बाद ने यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करने को कहा है।


हमीरपुर जिले के चंदौखी गांव निवासी छात्र आर्यन द्विवेदी ने एचएलएस इंटर कॉलेज देवमनपुर घाटमपुर से इंटर की परीक्षा पास की है। छात्र ने बताया कि उसने इंटर में उसने 500 में 474 अंक हासिल किया है। कहा कि उसके पिता महेंद्र कुमार द्विवेदी किसान है। उसकी मां पूजा द्विवेदी ग्रहणी है। वो दो भाई है। आर्यन ने बताया कि दिन में 12 से 13 घंटे पढ़ाई किया है। इसके बाद वह  यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा कर अपने माता पिता का सपना पूरा करेगा। छात्र की इस सफलता पर गांव व आसपास खुशी का जश्न है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान