खबर का असर हुआ असर,कौशांबी पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मुकदमा किया दर्ज

 कौशांबी 

खबर का असर हुआ असर



🔷 *सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए वायरल वीडियो पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही* 

🔷 *आईपीसी व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में  अभियोग हुआ पंजीकृत* 

🔷 *03 नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत* 


 कौशांबी --  सोशल मीडिया पर पैसा बांटे जाने के सम्बन्ध में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ व्यक्ति पैसे गिनते हुए, पैसे देते हुए व आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं,जिसकी वायरल वीडियो के आधार पर भारत मंजरी ने प्रमुखता से चलाया था खबर। जिसका संज्ञान लेकर कौशांबी पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच करायी गयी तो वायरल वीडियो थाना संदीपन घाट अन्तर्गत मूरतगंज, चंदवारी का होना पाया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 171बी/171एच भादवि व 123(1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 बनाम 1. महेश चौधरी 2. रत्नेश 3. विजय पता अज्ञात व 4. अन्य नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है । दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बाइट क्षेत्राधिकारी चायल 


रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव कौशांबी 

Mo 7007463229

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।