भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद हमीरपुर में नियुक्त मा0 व्यय प्रेक्षक पुरूषोत्तम के (आई0डी0ए0एस0) द्वारा निरीक्षण

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

हमीरपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रहमानिया इण्टर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। राठ तिराहा हमीरपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्थैतिक निगरानी टीम, बांदा हमीरपुर पुलिस चेक बैरियर तिराहा, हमीरपुर-महोबा पुलिस बैरियर मौदहा का भी निरीक्षण किया गया। गांधी इण्टर कालेज, मौदहा, प्राथमिक विद्यालय टेढ़ा, जूनियर हाईस्कूल टेढ़ा, पुलिस बैरियर सुमेरपुर एवं उड़नदस्ता टीम का पारा रैपुरा में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्देष दिये गये कि चेकिंग के दौरान जिन गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है उनका फोटो ग्रुप में शेयर किया जाये। जो स्थैतिक निगरानी टीमें चेकिंग में लगी हैं वह आपस में समन्वय बनाये रखें तथा उड़नदस्ता टीमें भी एक दूसरे के सम्पर्क में रहें। चेकिंग के दौरान ध्यान रखा जाये कि लोगों को अनावष्यक परेषानी न हो। यदि चेकिंग के दौरान धनराषि या अन्य कोई वस्तु प्राप्त होती है जिसका विवरण सही तरीके से उपलब्ध न कराया जा सके तो सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।


मा0 व्यय प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सौंपे गये दयित्वों को सजगता के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे 20.05.2024 को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्षी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। मा0 व्यय प्रेक्षक महोदय के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा नागेन्द्र नाथ यादव, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी मौदहा, प्रभारी निरीक्षक मौदहा एवं सुमेरपुर तथा अपर मुख्य अधिकारी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।