आठ अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही

                      अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में माननीर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद के थाना कोतवाली नगर, कुरारा, कोतवाली राठ, मझगवॉं और जलालपुर से सम्बन्धित आठ गुण्डा अपराधियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है। जिलाबदर किए गए अपराधी अब 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। 

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत यह कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत जनपद की सीमा से इनको 6 माह के लिये निष्कासित करते हुये जिलाबदर किया गया है। इस अवधि में यह अपराधीगण अपने साथ किसी प्रकार का शस्त्र व अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेंगे तथा बाहरी जनपद में जिस स्थान पर निवास करेंगे उसकी सूचना सम्बन्धित न्यायालय एवं स्थानीय पुलिस को भी देंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त रोहित निषाद पुत्र रामआसरे निवासी मुहल्ला डिग्गी रमेडी थाना कोतवाली नगर, जनपद हमीरपुर, आसिफ खान उर्फ आमू पुत्र अयूब खान निवासी मुहल्ला खालेपुरा थाना कोतवाली नगर, अजयराज सिंह उर्फ नातीराज पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम पतारा थाना कुरारा, शिशुपाल यादव उर्फ गिल्ला यादव पुत्र हरी सिंह यादव निवासी मुहल्ला लुधियातपुरा कोतवाली राठ, राजेन्द्र यादव पुत्र रामकृपाल निवासी मुहल्ला पठानपुरा राठ, राकी राजपूत उर्फ रकी पुत्र नितबरन राजपूत निवासी ग्राम नौरंगा थाना मझगवॉ, रामसिंह पुत्र लालसिंह निवासी ग्राम जराखर थाना मझगवॉ तथा सीताराम पुत्र रामसिंह उर्फ भगवन सिंह निवासी ग्राम पुरैनी थाना जलालपुर को जनपद से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।