पांचवें चरण में मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया चल रही

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                       

हमीरपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित करते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 47 हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया चल रही,जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना व नामांकन प्रारंभ की तिथि 26.04.2024, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 03.05.2024, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 04.05.2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 06.05.2024, मतदान का दिनांक 20.05.2024, मतगणना का दिनांक 04.06.2024 है।  उन्होंने बताया कि 47 हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन न्यायालय कक्ष कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट हमीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किए जाएंगे, दिनांक 04.05.2024 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी, दिनांक 06.05.2024 को नाम वापसी के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन एवं काफिले को नामांकन कक्ष से 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।