पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जेसीआई ने भरी हुंकार

राजा अवस्थी / फतेहपुर पत्रकारों को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है - अशोक कुमार झा डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मान मिलना चाहिए - कुणाल भगत पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी - राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार हितों के लिए पत्रकारों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी - राष्ट्रीय संयोजक आज पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग की गई जिसमें जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारीयों ने बड़ी मात्रा में हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किये पदाधिकारीयों का कहना था कि सरकार पत्रकारों के हित को नजरअंदाज कर रही है यही कारण है कि विभिन्न स्तरों पर पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है जिसके लिए जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया लड़ाई लड़ता रहेगा और जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हो जाता तब तक पत्रकार शांत नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्...