राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क सात दिवसीय विशेष शिविर का महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य ने किया उद्घाटन

                        राजा अवस्थी / फतेहपुर                        

फतेहपुर,27 फरवरी।आज  राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर बिंदकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राथमिक विद्यालय गांव मुरादपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीयता और सामाजिकता की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास में अपने योगदान हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जाति, धर्म, क्षेत्र संकीर्ण भावना से ऊपर उठकर के राष्ट्र को प्रमुख रखकर कार्य करना होगा तभी हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण कर सकते हैं।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंशु बाला ने सात दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य विषय "सब पढ़े सब बढे" को वर्णित करते हुए सात दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवी छात्राओं ने क्षेत्र में जाकर के स्थानीय लोगों से संपर्क कर समस्याओं का चयन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ प्रियंका रानी डॉ रत्नेश विश्वकर्मा, श्री धर्मेंद्र कुमार,  श्री अभिषेक कुमार, डॉ अमित कुमार मौर्य तथा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक, स्वयंसेवी छात्राएं सहित सभी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।