घटिया निर्माण कार्यों की भेंट चढ़ी सुमेरपुर नगर पंचायत, वर्तमान निर्माण कार्य मे जम कर हो रही है धांधली

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर.                    

 अध्यक्ष के करीबी लगा रहे विकास कार्यो मे पलीता मानक विहीन हो रहे वार्ड मे निर्माण कार्य।

सुमेरपुर हमीरपुर। नगर पंचायत सुमेरपुर के वर्तमान चेयर मेन धीरेन्द्र शिवहरे उर्फ धीरू एवं अधिशाषी अधिकारी कुल कमल सिंह यादव के मिली भगत से नगर पंचायत सुमेरपुर के बजट को धीरे धीरे चट कर दिया जा रहा और निर्माण कार्य मे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ईओ नें मिल कर अपने अपने चहेते ठेकेदारो का राजिस्टेंशन किया है और इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि रजिस्टेशन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम है परंतु निर्माण कार्य वार्ड मे चेयरमैन के गुर्गे करते नजर आते है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इसी कारण चेयर मेन और ईओ दंबग ठेकेदारो में अंकुश नही लगा पा रहे है।


निर्माण कार्य की यह दशा है कि सड़क नाली , नाला एक ओर बनते है तो दूसरी ओर टूटने लगाते है चाहे वार्ड न 16 हो या थोक इमिलिया का वार्ड न 2 भगत सिंह नगर सब मे घाटिया किस्म का मटेरियल लगाया गया है चाहे सीमेंट मौरंग या ईटा हो सब घाटिया किस्म का है और इसी प्रकार से वार्ड न 2 मे वर्तमान मे जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसकी नाली चटक गयी है और जेई ने रिपोर्ट लगा कर उनका भुगतान भी करने के जुगाड़ मे है नगर पंचायत के सभासद इस घटिया निर्माण कार्य का विरोध भी नही कर पा रहे है नही तो उनका भी कमीशन नही मिलेगा इस प्रकार से नगर पंचायत सुमेरपुर मे जमकर हर विकास कार्यो मे धांधली हो रही है नगर के समाज सेवियो का कहना है कि नगर मे वर्तमान मे हुए विकास कार्यो की जाँच करायी जाये गी और जॉच अब टी ए सी लेबल की होगी जब दूध का दूध पानी का पानी होगा।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान