पहले पात्र फिर अपात्र ए कैसा खेला,भेज दिया रिकवरी का नोटिस

                       राजा अवस्थी / फतेहपुर                         

फतेहपुर,27 फरवरी।देवमई  विकासखंड  के डुंडरा गांव में पात्र अपात्र का खेला चल रहा है। पहले जांच में पात्र मिला जब खेल में खिलाड़ी शामिल नही हुआ दोबारा जांच में पात्र अपात्र हो गया।


अब पंचायत सचिव ने पीएम आवास की धन  वसूली का फरमान जारी कर दिया।  डुंडरा गांव के तरुन कुमार पुत्र स्वर्गीय राज नारायण पांडेय को ग्राम विकास अधिकारी व उनकी टीम ने पीएम आवास का  लाभार्थी बनाया। आवास की किस्ते भी  पात्र के खाते में आ गयी। आवास की धनराशि लेकर तरुन कुमार ने आवास भी बना डाला ।  इसी बीच गांव के ही गणेश शंकर पांडे ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र कर बताया अपात्र को खेला करके पात्र करके आवास दिया गया है।जिलाधिकारी ने जब जांच के आदेश दिए तो आनन फानन कथित पात्र फिर अपात्र करते हुए रिकवरी के आदेश का फरमान सुना दिया।



 दीपक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई हैं और साक्ष्य पेश किए हैं कि तरुन कुमार के पास पहले से गैर जनपद में जमीन और प्लांट है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।