पहले पात्र फिर अपात्र ए कैसा खेला,भेज दिया रिकवरी का नोटिस

                       राजा अवस्थी / फतेहपुर                         

फतेहपुर,27 फरवरी।देवमई  विकासखंड  के डुंडरा गांव में पात्र अपात्र का खेला चल रहा है। पहले जांच में पात्र मिला जब खेल में खिलाड़ी शामिल नही हुआ दोबारा जांच में पात्र अपात्र हो गया।


अब पंचायत सचिव ने पीएम आवास की धन  वसूली का फरमान जारी कर दिया।  डुंडरा गांव के तरुन कुमार पुत्र स्वर्गीय राज नारायण पांडेय को ग्राम विकास अधिकारी व उनकी टीम ने पीएम आवास का  लाभार्थी बनाया। आवास की किस्ते भी  पात्र के खाते में आ गयी। आवास की धनराशि लेकर तरुन कुमार ने आवास भी बना डाला ।  इसी बीच गांव के ही गणेश शंकर पांडे ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र कर बताया अपात्र को खेला करके पात्र करके आवास दिया गया है।जिलाधिकारी ने जब जांच के आदेश दिए तो आनन फानन कथित पात्र फिर अपात्र करते हुए रिकवरी के आदेश का फरमान सुना दिया।



 दीपक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई हैं और साक्ष्य पेश किए हैं कि तरुन कुमार के पास पहले से गैर जनपद में जमीन और प्लांट है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान