डॉ0 सुनील कुमार तिवारी अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित


                       राजा अवस्थी / फतेहपुर                         

फतेहपुर,27 फरवरी।नेपाल के लुंबिनी मे गत दिवस बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नेपाल की पवित्र भूमि नेपालगंज में दो दिवसीय ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, हिंदी, अवधी तथा नेपाली भाषा, साहित्य, कला, गणित, विज्ञान और संस्कृति के विकास, नेपाल भारत के बीच मैत्री सम्बंध विकास तथा साहित्यक पर्यटन विकास के उद्वेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु की अध्यक्षता मे नेपाल सरकार लुंबिनी प्रदेश के कृषि तथा भूमि शिक्षा व्यवस्था मंत्री भण्डारी लाल अहिर के प्रमुख आतिथ्य, तथा नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के सदस्य सचिव सनत रेग्मी की विशिष्ट अतित्थ्यता में समारोह का आयोजन किया था। विगत 8 महीने की चयन प्रक्रिया के बाद नेपाल तथा भारत, भूटान, चीन, मालदीव, लंका, अमेरिका,मारिशस आदि से चयनित 50 विशिष्ट प्रतिभाओं को नोबुल टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। चार हजार आवेदनों में से दो चरणों में नेपाल तथा भारत के 14 एवं 8 देशो,राज्यों से 50 प्रतिभाओ का चयन किया गया है । आयोजन का विभाजन चार सत्र में किया गया । सहभागी सभी विशिष्ट प्रतिभागियों को नेपाल लुंबिनी प्रदेश के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्री भण्डारी लाल अहिर ने मोमेंटो, बैग, शॉल, मेडल, प्रमाण पत्र, रुद्राक्ष की माला तथा नेपाली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया । आयोजन का संचालन डॉ0 खेमचंद यदुवंशी शास्त्री तथा अरविंद झा ने किया । आयोजन में 150 महिला पुरुष विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं तथा अन्य की सहभागिता रही। आयोजन में सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन, साहित्य गोष्ठी, सांस्कृतिक संध्या तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । समारोह में सम्मानित प्रतिभाओं को अवॉर्ड तथा अन्य सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। आयोजन में बोलते हुए आयोजन संरक्षक डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रेम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने संस्था के पांच वर्ष की योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया । नेपाल के वरिष्ठ नेपाली साहित्यकार डॉ इंद्र बहादुर भंडारी इंद्रेणी, शिक्षक किरण आचार्य, लोक गायक नितेश विश्वकर्मा, नृत्यंगना रन्जू वली को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है । शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल नेपाल की एक बड़ी साहित्यिक संस्था हे जो वार्षिक रूप में इस तरह के प्रतिभा प्रोत्साहन के अंतरराष्ट्रीय आयोजन करती है। डॉ0 सुनील कुमार तिवारी कों उनके शैक्षिक नवाचारों, शोध कार्यों, पुस्तक लेखन, प्रशिक्षण कार्यों व शिक्षा के क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्यों कों देखते हुए अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है | डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने यह सम्मान अपने जनपद के बच्चो, शिक्षकों, अभिभावकों, एवं अधिकारियों कों समर्पित किया है | एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है |संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नेपाल और भारत का संबंध युगो से रहा है इन संबंधों को मजबूत करने, देश विदेश की छुपी हुई उच्चतम प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, गणित,भाषा साहित्य कला और संस्कृति के विकास तथा साहित्यिक पर्यटन विकास की एक कड़ी के रूप में इस आयोजन को लिया जा सकता है। समारोह में विभिन्न 14 लेखकों की दो दर्जन पुस्तकों का विमोचन किया गया है। अपने संबोधन में कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्री भण्डारी लाल अहिर ने कहा - यह आयोजन नेपाल भारत के संबंधों को मजबूत करने, देश विदेश की उल्लेखनीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा गणित,भाषा साहित्य के विकास के लिए एक सराहनीय कदम है हमारी सरकार भी आप लोगों का साथ सहयोग देने के लिए तैयार है। आयोजन में सम्मान समारोह, नेपाल भारत साहित्य विकास साहित्य गोष्ठी, नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।