ग्रामीण ने पक्के पिलर तोड़ने का लगाया आरोप, उप जिलाधिकारी से किया शिकायत

           गिरिराज शुक्ला            बिंदकी / फतेहपुर            

बिंदकी फतेहपुर

ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी से शिकायत किया जिसमें बताया कि गांव में सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण के चलते ईर्ष्या भेदभाव के भावना के कारण उसके जेसीबी द्वारा आरसीसी के पक्के खंबे तोड़ दिए गए हैं जबकि इसका निर्माण रास्ते में नहीं था।


कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र कंधई ने बुधवार को उप जिलाधिकारी से शिकायत किया कि गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उसने मकान बनवाने के लिए सड़क से दूर हटकर पक्के आरसीसी के खंभा बनवा रखे थे। लेकिन भेदभाव व विद्वेष की भावना के चलते उसके पक्के खम्बे जेसीबी से गिरवा दिए गए हैं जिसके कारण उसके हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है संतोष का आरोप है कि गांव में तमाम लोगों के निर्वाचन के किनारे तक है लेकिन उनका निर्माण नहीं गिराया गया जबकि भेदभाव के चलते सड़क से काफी दूर बनाए गए पक्का खंभा गिरा दिए गए हैं बताया कि मामले की शिकायत शासन और प्रशासन दोनों को करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।