समाजसेवी के साथ किसानों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

                   अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

 ★ संकट के समय किसानों के साथ खड़ा रहूंगा - समाजसेवी बउआ ठाकुर

हमीरपुर, सुमेरपुर क्षेत्र के किसान एवं समाजसेवी बउआ ठाकुर नें जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि सुमेरपुर क्षेत्र में वरासत न दर्ज होने के कारण किसानों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नही मिल पाता है। ज्ञापन के माध्यम से समाजसेवी बउआ ठाकुर ने बताया कि वारासत दर्ज न होने से मृतक किसानो को मुवावजा न मिल पाना। सुमेरपुर क्षेत्र के किसानों को नही मिल पा रही किसान सम्मान निधि वरासत न होने के कारण। किसानों को बीज भंडार से बीज नही मिल पाता वरासत न होने के कारण।सुमेरपुर में मृतक किसानों के परिवार को वरासत न होने के कारण सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजना का लाभ नही मिल पाना।


हमीरपुर में हुई भारी ओलावृष्टि बे मौसम बारिश एवं तूफान से किसने की फसलों के हुए नुकसान में 40 गांवों के किसान प्रभावित हुए है जिससे किसानों की जीविका का एकमात्र साधन ध्वस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि संकट के समय किसानों के साथ खड़ा हूं और समाजसेवी होने के नाते कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए खड़ा रहूंगा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि मुआवजा दिलाए जाने की मांग की इस मौके पर किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।