सभासद प्रतिनिधि बउआ ठाकुर नें पत्र देकर हमीरपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

हमीरपुर। जिले में रेलवे स्टेशन न होने के कारण आम जनमानस बहुत ज्यादा परेशान हैं। रेलवे स्टेशन न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो का विकास न हो पाना, बच्चो का बड़े शहरों में जाकर शिक्षा न ग्रहण कर पाना व बस द्वारा जनपद हमीरपुर वासियों की परेशानी को देखते हुए सभासद प्रतिनिधि बउआ ठाकुर ने बीते रोज नई दिल्ली मे भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के निजी सचिव अभय कुमार सिंह को पत्र देकर हमीरपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की हैं।


उन्होंने बताया कि बीमार व्यक्ति का समय पर न पहुँच पाना और कुटीर उधोग व्यवसाय न हो पाना आदि जैसी समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।जिले के आम जनमानस से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासियों के लिए लाभगदायी सुविधा रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।