रोजगार मेले में 135 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

                               जी0 के0 खरे                                

कानपुर -उ प्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम डिग्री कालेज नंदना पतरसा विकास खण्ड पतारा कानपुर नगर में एक व्दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि  मनोज सिंह भदौरिया सह- संयोजक प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड भा जा पा , प्रभारी शिवराजपुर विशिष्ट अतिथि -मनीष शर्मा मण्डल महामंत्री भा जा पा , पतारा योगेश कुमार प्रधानाचार्य आई टी आईं घाटमपुर  राजीव सिंह चौहान, प्राचार्य, पुरूषोत्तम श्रीराम डिग्री कालेज नंदना, श्रवण कुमार शुक्ला कार्यदेशक एंव नरेंद्र सिंह कार्यदेशक उपस्थित रहे नोडल प्रधानाचार्य डां नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 397अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया विभिन्न कम्पनियों व्दारा अलग-अलग व्यवसायोंके कुल 135तकनीकी एवं गैर तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन किया गया।


सर्व प्रथम मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एंव सरस्वती देवी का माल्यार्पण के साथ सरस्वती वन्दना गीत के साथ किया गया, मुख्य अतिथि व्दारा प्रशिक्षणार्थियों  को पूरी लगन एंव निष्ठा के साथ तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने,कौशल विकास पर जोर देते हुए  स्वरोजगार एंव दूसरों को रोजगार देने हेतु युवाओं को सन्देश दिया मुख्य अतिथि ने कौशल विकास के माध्यम से देश को विकासशील से विकसित श्रेणी में ले जाने हेतु युवाओं को प्रेरित किया कुछ चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि व्दारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया, रोजगार मेले में मुख्य रूप से रूपेश सिंह, अजय दिवाकर, दिनेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार बब्लू,विवेक शुक्ला, सेवायोजन कार्यालय से शैलेन्द्र कुमार, अजय कुशवाहा,कौशल विकास से एम आईं एस संजय सिंह डी पी एम आमिर खान एंव महाराजपुर आई टी आईं से प्रधानाचार्य अनिल कुमार ‌पहवा, राजेश कुमार, वंदना कुशवाहा, अश्वनी शर्मा, एवं हरि शंकर सिंह आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का‌संचालन विवेक कुमार शुक्ला व्दारा किया गया , आगामी मेला आज दिनांक 19-2-2024को कल्याणपुर विकास खण्ड का यदुपति  सिंघानिया सेन्टर फार वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट कमला नगर, कानपुर नगर में आयोजित होगा अभ्यर्थी समय से पहुंच कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।