जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पत्रकारिता एक मिशन गोष्ठी सम्पन्न

          राजा अवस्थी एवं गिरिराज शुक्ला फतेहपुर          

 ----देश और समाज के लिए हमेशा समर्पित रहा है चौथा स्तम्भ - उपजिलाधिकारी

----पत्रकार हित के लिए समर्पित है जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश - रवींद्र त्रिपाठी प्रदेश सचिव

बिंदकी फतेहपुर 25 फरवरी।

जनपद फतेहपुर के बिंदकी तहसील के  बकेवर कस्बा स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आज रविवार को जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे पत्रिकारिता एक मिशन  गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता जीनियस  प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी ने की।


कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्ट प्राची श्रीवास्तव, दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार फरजाना खान व प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव,प्राची श्रीवास्तव, फरजाना खान, ललिता मिश्रा को पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह डायरी देकर जीनियस प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी ने सम्मानित किया।समारोह में जनपद फतेहपुर , कानपुर व दिल्ली के पत्रकारों ने प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फरजाना खान व एसडीएम बिंदकी अनिल कुमार यादव मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का आयोजन जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव व हिंदी दैनिक रोशनी समाचार पत्र के न्यूरो चीफ रवींद्र त्रिपाठी ने किया था।

मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फरजाना खान ने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकार समाज को जागरूक करने का कार्य किया जाता है।हमे मिलकर सकारात्मक व तथ्यात्मक रूप से खबरे प्रकाशित करनी चाहिए और अन्याय के खिलाफ  हमेशा लड़नी चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि  बिंदकी उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव  ने सभी पत्रकार बंधुओ को उनके उज्जवल की भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं  दी और जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा पत्रकार हितो के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुचाने के लिए संगठन का होना आवश्क है। इस मौके पर प्रदेश सचिव  रवींद्र त्रिपाठी ने युवा पत्रकारों की समय समय पर कार्यशाला आयोजित किए जाने पर बल दिया। इस मौके पर सभी पत्रकार साथियों को एक साथ मिलकर  संगठन को उच्चाइयो पर ले जाने की बात कही।

वरिष्ठ पत्रकार अरुण द्विवेदी, आलोक गौड, बोलती खबरों के कार्यकारी सम्पादक अमित कुमार देव पुलिस प्रहरी के सम्पादक सूर्य कुमार पाण्डेय राजन ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर कई समाचार पत्रों के संपादकों व जिला संवाददाताओं व क्षेत्रीय संवाददाताओं को स्मृति चिन्ह , बैज व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में पत्रकार बीके अवस्थी, राजा अवस्थी, संतोष त्रिपाठी, मानव, नागेंद्र पाण्डेय, रामचंद्र तिवारी, ललित मिश्र, प्रशांत तिवारी, कुलदीप तिवारी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र अग्निहोत्री, ताहिर सिद्दीकी, शेषर सिद्दीकी, रमाकांत, निर्मित द्विवेदी, नरोत्तम सिंह, नरेंद्र प्रसाद मिश्र एडवोकेट, अखिलेश शुक्ल एडवोकेट, प्रमुख समाजसेवी  मोना ओमर , अखिलेश उमराव, बबलू सिंह, संदीप श्रीवास, पंकज पटेल सहित बडी़ संख्या पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।