आग लगने से गृहस्थी खाक, डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान

                       राजा अवस्थी / कानपुर                          

कानपुर, 27 फरवरी।महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम को अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और इससे घर गृहस्थी का सामान का जलकर राख हो गया। आग से करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर का मजरा गौशाला निवासी छेद्दु के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।


अचानक आग की लपटें देखकर छेद्दु ने शोरगुल मचाया, जिससे उनका पूरा परिवार बाहर निकल कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने लगा। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गांव के लोग हैंडपंप से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वही हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब आधे घण्टे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।