ग्राम्य देवी की भूमि को दबंग कर रहे कब्जा

                 गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                    

हनुमानगंज। तहसील फूलपुर के सुदनीपुर कला गाँव में आबादी के बीच एक ग्राम्य देवी का सैकड़ों वर्ष पुराना मिट्टी का कच्चा चबूतरा और पुराना नीम का पेड़ था, आधुनिकता में इस ग्राम्य देवी का पक्का चबूतरा और एक छोटा मंदिर भी ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित हो गया। चैत्र व आश्विन महीने के नवरात्रि के अतिरिक्त आस पास की महिलायें प्रतिदिन ग्राम्य देवी की पूजा अर्चना करने आती हैं। गाँव में होने वाले सभी मांगलिक अवसरों पर देवी की पूजा अर्चना भी होती हैं।


देवी मंदिर पास के ही अनिल कुमार सिंह व सुनील कुमार सिंह उक्त देवी मंदिर की भूमि को अपने घर की बाउंड्री वाल में मिला ले रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उक्त दोनों व्यक्ति मारपीट करने पर अमादा हैं। थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर हो रहे आवे निर्माण को बंद कराया और  जब तक न्यायालय का कोई फैसला ना आ जाए तब तक इस पर कार्य मत लगाना. वहीं तहसील कर्मी अपनी चुप्पी तोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस प्रकरण में जहाँ ग्रामीणों की आस्था  के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं वही दूसरी दबंगों का हौसला भी बुलंद हो रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान