डायट में डीएलएड2021 बैच के प्रशिक्षुओ को दी गई विदाई

                        राजा अवस्थी / कानपुर                         

कानपुर,27 फरवरी। नरवल स्थित शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2021 बैच का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा का तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। वही इसी क्रम में 2022 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा डीएलएड- 2021 बैच के प्रशिक्षुओं का भी तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा जगत से जुड़ी बातों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे इस विभाग में रहते हुए राज्य और देश की सेवा की जा सकती है। कैसे इस संस्थान से निकलने के बाद बेसिक शिक्षा में सेवा दी जा सकती है। इस अवसर पर कक्षाध्यापक 2021 बैच के इंद्रजीत सिंह एवं साधना सिंह ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया किए। इस दौरान डीएलएड बैच- 2022 की कक्षाध्यापक निधि कटियार एवं डॉ. विवेक सिंह ने प्रशिक्षुओं के साथ अपने अनुभव साझा किया।


साथ ही निधि कटियार ने बताया कि कोरोना काल में जब कक्षाएं ऑनलाइन थी तब प्रशिक्षुओं से सीधे जुड़ कर शिक्षण कार्य होते थे लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर इनसे सीधा जुड़ कर अलग अनुभव होता है। यहां कला प्रवक्ता सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि 2021 बैच किस तरह और कैसे याद रहेंगे, उनके सहयोग ने संस्थान की दीवारों पर पेंटिंग की शुरुआत किया जो आज भी उनके जूनियर्स द्वारा अनवरत जारी है।

इस अवसर पर अनूप पटेल भूगोल प्रवक्ता, अब्दुल नदीम उर्दू प्रवक्ता, ए आर रहमान प्रवक्ता, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।