स्व.दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ

                        राजा अवस्थी / फतेहपुर                        

जहानाबाद/फतेहपुर....

आज दिनांक 28/02/2024 दिन बुधवार को स्व.दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर,फतेहपुर में हुआ जिसमें महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी,  राजेश कुमार उत्तम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर फतेहपुर तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्तपाल के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


मिथलेश कुमारी, ख़ुशी, रानी देवी, अंशु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात छात्र/छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम  अधिकारी डॉ.अफताब अहमद ने स्वयंसेवकों के समाज के लोगों के साथ मिलाकर जन जागरूकता एवं समाज सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित का कार्य करते हैं।

एन. एस. एस. की वैचारिक अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है। एन.एस.एस. का आदर्श वाक्य है  -  ‘मैं नहीं, बल्कि आप"।  राजेश कुमार उत्तम ने शिविरार्थियों को चढ़ बढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आफताब अहमद के नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.विनेश कुमार सचान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार,राजेंद्र प्रसाद, अतुल कुमार सिंह, डॉ. अमरनाथ,हरदौल कुमार,ज्ञानेश कुमार तथा अनुज कुमार, शाबिर अली,उदय सिंह, संदीप कुमार, महनूर, समरीन फतमा, श्वेता

आदि समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।