परिषद के स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने सरकार से कर्मचारियों की समस्याओं का भी निदान निदान कराने की माँग उठाई

                               जी0 के0 खरे                                

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 58वें स्थापना दिवस समारोह राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। परिषद के पुरोधा बी एन सिंह व पी एन शुक्ला को माल्यार्पण कर स्थापना दिवस की शुरुआत की,कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए वक्ताओं ने सरकार से पुरज़ोर माँग की।


पुरानी पेंशन बहाली, आठवाँ वेतन आयोग के गठन कराने, ग्रामीण पंचायत सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाने, बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों व शिक्षकों को राज्य कर्मियों की भाँति कैश इन्लीवमेंट व कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की माँग के साथ साथ संविदा कर्मियों के नियमतीकरण, फील्ड कर्मियों को मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने,वेतन विसंगतियों को समाप्त करने,पदोन्नति करने,नई नियुक्तियाँ कराने आदि माँगे प्रमुख रूप से रखी गई। समारोह का संचालन परिषद के जिला मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया। प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,साहब सरताज, एसएमजेड नकवी, पंकज मिश्रा, सुरेश चंद, अरुण मिश्रा, अजय कुमार द्विवेदी, राम कुमार त्रिपाठी, पारस नाथ, अमित पांडेय ,श्याम सुंदर यादव,विनोद दीक्षित, रामजी श्रीवास्तव,सुनील निगम,सत्य प्रकाश,अटल पाल,बृजेश कटियार, भानु प्रताप,मनोज झाँ,अजय गुप्ता,ब्रजभार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।