संसद पर आतंकी हमले के शहीदों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
गणेश प्रसाद द्विवेदी नैनी, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नंदन तालाब स्थित सुमित्रा देवी ग्रामीण सेवा संस्थान के प्रांगण में वर्ष 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए अमर वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 13 दिसंबर 2001 को ‘लोकतंत्र के मंदिर’ संसद भवन पर हुआ आतंकी हमला राष्ट्र की स्वायत्तता, स्वाभिमान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर नृशंस प्रहार था। इस हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर संसद की गरिमा और देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों का त्याग, साहस और कर्तव्यनिष्ठा राष्ट्र के प्रति अदम्य समर्पण का प्रतीक है। देश सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में पार्षद मयंक यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय ...