भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जिलाध्यक्ष गंगापार बनी प्रस्तावक
गणेश प्रसाद द्विवेदी
प्रयागराज।केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी के उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नामांकन में गंगापार से जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान को प्रस्तावक बनाया गया उन्होंने कहा कि ये अवसर मिलना मेरे लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है।
मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। एक साधारण सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाली, पासी समाज की बेटी को इतना बड़ा दायित्व और विश्वास मिलना पार्टी की समावेशी सोच, सामाजिक न्याय और सबको साथ लेकर चलने की भावना को दर्शाता है।
यह सम्मान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज की हर बेटी के आत्मविश्वास और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस विश्वास को मैं पूरी निष्ठा, समर्पण और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ निभाने का संकल्प लेती हूँ। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी है।



Comments
Post a Comment