जमीनी विवाद में स्टांप विक्रेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

                                        अजय कुमार गुप्ता                                    

राठ (हमीरपुर)। राठ कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक स्टांप विक्रेता पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब पीड़ित राठ तहसील से काम निपटाकर घर लौट रहा था। बहर गांव के पास रास्ते में घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने उसे रोककर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल को बचाया और राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. माजिद ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उसे हमीरपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

सीएचसी में इलाज के दौरान घायल स्टांप विक्रेता परमलाल पुत्र उदयभान, निवासी बहर गांव, ने बताया कि गांव में खेत को लेकर उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है। उन्होंने हदबंदी का मुकदमा दायर किया था, जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पत्थरगड्डी भी कराई गई थी। इसके बावजूद विपक्षी उनके खेत पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।

परमलाल का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में कोतवाली, एसडीएम और तहसीलदार को कई बार शिकायतें दीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के चलते आरोपियों के हौसले बढ़े और उन्होंने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम