जनपद में पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली
अजय कुमार गुप्ता
👉 जनपद में पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली
👉 जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारम्भ
👉 14 दिसंबर से शुरू होगा पोलियो ड्रॉप अभियान
हमीरपुर। आगामी 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले एसएनआईडी पल्स पोलियो अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षा विभाग के अध्यापक/अध्यापिकाएँ तथा लगभग 500 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने अपील की कि जनपद का कोई भी 0–5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो बूथ पर दवा से वंचित न रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर सीएमओ कार्यालय में समाप्त हुई। समापन के बाद बच्चों व स्टाफ को स्वल्पाहार वितरित किया गया।


Comments
Post a Comment