शॉर्ट सर्किट से बोलेरो में लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर।
बेतवा नदी के पुल पर तड़के शॉर्ट सर्किट के चलते एक बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो लोग आग लगते ही वाहन को पुल के बीच खड़ा कर बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। देखते ही देखते बोलेरो धू-धूकर जलने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जली हुई बोलेरो को हाइड्रा मशीन की मदद से पुल से हटाया गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन पटेल ने बताया कि कार में सवार शहर निवासी हरिओम शर्मा और उनके झांसी निवासी साथी पुष्पेंद्र शर्मा कुछेछा की ओर जा रहे थे। दोनों सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।


Comments
Post a Comment