पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
अजय कुमार गुप्ता
कुरारा (हमीरपुर), 13 दिसंबर।
थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में पुलिस कर्मी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार दो दिसंबर को हुई घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी धर्मपाल पुत्र लल्लू निषाद एवं भूरा पुत्र शिवराम निषाद को गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज, उपनिरीक्षक अजय वर्मा तथा कांस्टेबल जसपाल सिंह, कृष्ण कुमार और कौशल झा शामिल रहे।


Comments
Post a Comment