अनियंत्रित बाइक ल पेड़ से टकराई एक की मौत,एक घायल।
गणेश प्रसाद द्विवेदी
👉 एक रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे बाइकसवारों की बाइक पेड़ से टकरा गयी।
फूलपुर । फूलपुर कोतवाली अंतर्गत लतीफपुर गाँव निवासी मानिकचंद्र(40) पुत्र भारतलाल मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था।एक महीने पहले वह अपने घर वापस आया था।वह शुक्रवार शाम अपने मित्र अजय पुत्र लाल बहादुर के साथ अपनी एक रिश्तेदारी में फूलपुर क्षेत्र के रकबवा गया हुआ था।शाम को दोनों बाइक से लगभग नौ बजे घर लौट रहे थे।जैसे ही वह दोनों प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के सावडीह गाँव के महाकालेश्वर मंदिर के पास पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को सीएचसी फूलपुर ले जाया गया।जहाँ से उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया गया।इस बीच रास्ते में ही मानिकचंद्र की मौत हो गई।सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। जब की उसका साथी अजय का उपचार चल रहा है। मौत से पत्नी रीता देवी,पुत्र विनोद व पुत्री रंजना का रो रोकर बुरा हाल है।



Comments
Post a Comment