ट्रक की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर— मौदहा मंडी परिसर में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मृतका की पहचान फूलारानी उर्फ रानी (60) पत्नी लल्लू प्रजापति निवासी नया पूर्वा वार्ड 16, रागौल के रूप में हुई है। वह किसी कार्य से मंडी आई थीं कि तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौके पर परिजन मौजूद रहे और यातायात सामान्य रूप से चलता रहा।


Comments
Post a Comment