दावा रहित संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर का आयोजन
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित (Unclaimed Deposit) संपत्तियों के निपटान के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह पहल आम नागरिकों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियाँ—जैसे बैंक जमा, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश और शेयर—आसानी से प्राप्त कराने में सहायक होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से आई अधिकारी सुश्री पल्लवी सोम ने सभी बैंक समन्वयकों से ऐसे मामलों का शीघ्र निस्तारण करने की अपील की। एलडीएम हमीरपुर ने बताया कि बैंक स्तर पर 1 अक्टूबर से स्वदेशी कैम्प चल रहा है, जो 10 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें नागरिक अपनी अदावित राशि का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
शिविर के दौरान विभिन्न बैंकों के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्होंने अपनी अनक्लेम्ड राशि प्राप्त की। लाभान्वित नागरिकों ने सरकार और बैंक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में नाबार्ड व सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment