झूंसी व्यापार मंडल का एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

                                     गणेश प्रसाद द्विवेदी                                    

👉 ब्लू टीम बनी विजेता, महापौर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

झूंसी। कंहिहार स्थित साइन सिटी में झूंसी व्यापार मंडल की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर झूंसी एवं सरायइनायत के थानाध्यक्षों ने स्वयं क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही बिजली विभाग एवं नगर निगम विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ कराया।


टूर्नामेंट में झूंसी एवं गंगा पार क्षेत्र की कुल चार टीमों—येलो, रेड, ब्लू और ऑरेंज—ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद ब्लू टीम को विजेता घोषित किया गया।

व्यापारियों द्वारा आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट जिले में अपनी तरह का पहला आयोजन रहा, जिसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है। समापन अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।


इस आयोजन में झूंसी व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक निश्चित वर्मा, अध्यक्ष सूरज सोनकर, महामंत्री सुधाकर स्वर्णकार, प्रचार मंत्री शिव शंकर निषाद, महासचिव मोहम्मद गुड्डू, उपाध्यक्ष मोहम्मद हबीब, प्रधानमंत्री रवि यादव, उप महामंत्री राजेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

झूंसी क्षेत्र के सभी व्यापारियों के सहयोग से यह एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम