थाना परिसर में समाधान दिवस आयोजित।, फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण
अजय कुमार गुप्ता
कुरारा (हमीरपुर), 13 दिसंबर।
स्थानीय थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपालों को मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए गए। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से फरियादियों को राहत मिली और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।


Comments
Post a Comment